ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जो AI चाइल्ड एब्यूज कंटेंट के खिलाफ कानून लेकर आया. नए कानून के तहत बाल यौन शोषण कंटेंट बनाने AI प्रोडक्ट को रखना, बनाना या उनको डिस्ट्रीब्यूट करने को अवैध बनाता है. इसके तहत 5 साल तक की सजा तक हो सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

AI को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है जहां इसके फायदों पर पूरी दुनिया में बात हो रही है, वहीं इसके नुकसान को भी नजर अंदाज नहीं जा सकता है. UK ने AI को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है और कहा कि AI की मदद से चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने वालों पर कानूनी एक्शन होगा. ऐसा कानून बनाने वाला UK दुनिया का पहला देश बन गया है.