Gautam Gambhir reaction viral on Varun Chakravarthy catch, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 247 रन 9 विकेट पर बनाने में सफल रहे, दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम केवल 97 रन ही बना सकी

Gautam Gambhir on Varun Chakravarthy: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. अभिषेक ने 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में अभिषेक ने 13 छक्के और 7 चौके लगाने में सफल रहे. युवा अभिषेक भारत की ओऱ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. अभिषेक की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 247 रन बना पाने में सफल रही. एक ओर जहां अभिषेक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर अपनी गेंदबाजी से धमाका करने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
बता दें कि वरुण ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की और कुल 14 विकेट लेने में सफल रहे. वरुण ने पांचवें टी-20 में दो विकेट लिए. एक ओर जहां वरुण ने अपनी गेंदबाजी से करिश्मा किया तो वहीं, पांचवें टी-20 में उन्होंने दो कैच लपके. यही नहीं, उन्होंने मैच के दौरान ब्रायडन कार्से का एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर कोच गौतम गंभीर को भी यकीन नहीं हुआ.