गौरतलब ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अब यूएसएड के जरिए होने वाली फंडिंग की समीक्षा की जाएगी और अमेरिकी हितों को ध्यान में रखते हुए इसका पुनर्निर्धारण किया जाएगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों अपने एक आदेश से विदेशों को USAID के जरिए दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी थी। अब अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि यूएसएड अपने मूल मिशन से भटक गई है और इसकी फंडिंग का अहम हिस्सा अमेरिकी हितों के अनुरूप नहीं है। विदेश विभाग ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को यूएसएड का कार्यवाहक प्रशासक नियुक्त किया है। गौरतलब ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अब यूएसएड के जरिए होने वाली फंडिंग की समीक्षा की जाएगी और अमेरिकी हितों को ध्यान में रखते हुए इसका पुनर्निर्धारण किया जाएगा।