देश भर में कई मंदिर हैं और सभी मंदिरों की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि भक्त भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं और यहीं नहीं बिजनेस में तय हिस्सा भी भगवान को देते हैं। वहीं, एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर चांदी का नलकूप भेंट किया है।

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर की ख्याति देश और दुनिया तक जा रही है। देश के हर राज्य से और विदेशों से भी भगवान कृष्ण के भक्त दर्शन के लिया आते हैं। भगवान सांवलिया सेठ श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। साथ ही बिजनेस में भी मुनाफा होता है।
यही कारण है कि हर महीने खुलने वाले सांवलिया सेठ के भंडार से करोड़ों रुपये का नकद चढ़ावा के अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी चढ़ाते हैं। वहीं, एंटीक वस्तुएं भी भेंट में आती हैं, जो काफी महंगी भी होती हैं। किसी ने व्यवसाय तो किसी ने खेती तो किसी ने नौकरी के लिए मनोकामना मांगी। कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जिन्होंने बीमारी से बचाव और परिवार वृद्धि के लिए मनोकामनाएं मांगी तथा पूरी भी हुई है। ऐसे में हर महीने लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आ रहे हैं। गत दिनों ही मेलों में रावण बनाने वाले ठेकेदार ने चांदी से बना दशानन भेंट किया। वहीं, सोमवार को ही एक व्यक्ति ने चांदी से बना नलकूप भेंट किया है।