यूपी के बस्ती जिले में एक किसान परिवार का बिजली का बिल 7.33 करोड़ रुपये आ गया. जिसकी वजह किसान का पूरा परिवार टेंशन में है

यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मोलहु नाम के किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया. बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गए. क्योंकि जितना बिजली का बिल आया है, उतनी तो उनकी प्रॉपर्टी भी नहीं है.