Shakeel Ahmed khan son committed suicide: कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार MLC आवास पर ही खुदकुशी की है.

Shakeel Ahmed khan son Suicide News: कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार MLC आवास पर ही खुदकुशी की. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. बिहार के DGP विनय कुमार भी मौके पर विधायक आवास पहुंचे हैं. बता दें कि शकील अहमद के बेटे आयान खान की उम्र 17 वर्ष थी. वह 12वीं का छात्र था. शकील अहमद घटना की जानकारी मिलने के बाद गुजरात से पटना लौट रहे हैं..
18 जनवरी को राहुल गांधी से मिला था आयान
शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान खान के असामयिक निधन से कांग्रेस महकमे में शोक की लहर है. आयान की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है. आयन ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे. उस समय शकील अहमद खान ने अपने पुत्र आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था. आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी भेंट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने तारीफ की थी.
If a product made it as one of the best headphones under $100, it’s because we earnestly feel it’s one of the best in its class.